मांझा. छह नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराने के लिए मांझा पुलिस ने निरोधात्मक कार्रवाई तेज कर दी है. थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों से चिह्नित करीब 300 लोगों पर कार्रवाई की गयी है. वहीं अनुमंडल पदाधिकारी ने 12 लोगों पर बीएनएस एक्ट के तहत कार्रवाई की है. थानाध्यक्ष राजीव रंजन सिंह ने बताया कि चुनाव में किसी प्रकार की गड़बड़ी न हो, इसके लिए चिह्नित लोगों पर सख्त कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने बताया कि 15 लोगों पर गुंडा एक्ट (सीसीए) के तहत कार्रवाई के लिए प्रस्ताव भेजा गया है. इनमें प्रतापपुर के अब्रैन मियां, बहोराटोला के राजकिशोर यादव, साफापुर के दीपक कुमार, देवापुर शेखपुर्दिल के जावेद आलम, धर्मपरसा के सोनू कुमार, हरि पासी, भोला यादव, सुरेंद्र पासी, अशोक पासी, शंभू पासी, कोइनी के सुभाष चौधरी और सहलादपुर के संतोष मांझी सहित अन्य शामिल हैं. पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि चुनाव को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से कराना सर्वोच्च प्राथमिकता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

