15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कटेया में अमावस्या स्नान मेले की तैयारियां हुईं तेज, उमड़ेंगे श्रद्धालु

कटेया. कटेया प्रखंड में माघ माह की अमावस्या को आयोजित होने वाले स्नान मेले को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं.

कटेया. कटेया प्रखंड में माघ माह की अमावस्या को आयोजित होने वाले स्नान मेले को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं. ऐतिहासिक तीन नदियों के संगम पर स्थित घूर्णाकुंड त्रिमुहानी में अमावस्या के दिन हजारों श्रद्धालु गंगा स्नान कर पुण्य अर्जित करते हैं. मान्यता है कि पाप नाशिनी गंगा में स्नान करने से श्रद्धालुओं के समस्त पापों का नाश होता है. इसी धार्मिक आस्था के कारण हर वर्ष दूर-दराज के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु यहां पहुंचते हैं. अमावस्या के अवसर पर घूर्णाकुंड त्रिमुहानी पर भव्य मेले का आयोजन किया जाता है. मेला को लेकर घूर्णाकुंड मंदिर कमेटी की ओर से बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए रात्रि विश्राम एवं ठहरने की बेहतर व्यवस्था की जा रही है, ताकि उन्हें किसी प्रकार की असुविधा न हो. श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए पेयजल, प्रकाश व्यवस्था और साफ-सफाई की समुचित तैयारी की गयी है. मेला स्थल पर जलेबी, मिठाई, मीना बाजार सहित विभिन्न प्रकार की दुकानों के सजने का क्रम शुरू हो गया है. अमावस्या से दो दिन पूर्व ही दुकानदारों ने अपनी-अपनी दुकानों के लिए स्थान चिह्नित कर बांस की बल्ली और टेंट लगाने का कार्य आरंभ कर दिया है, जिससे मेला क्षेत्र में रौनक बढ़ने लगी है. वहीं घूर्णाकुंड खनुआ नदी के घाट एवं मेला परिसर में प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है. सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती की जा रही है. इस बार भी मेले में पहुंचने वाले प्रत्येक व्यक्ति की गतिविधि पर प्रशासन की पैनी नजर रहेगी, ताकि मेला शांतिपूर्ण और सुरक्षित ढंग से हो सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel