हथुआ. हथुआ स्थित गांधी आश्रम परिसर में जन सुराज पार्टी के तीन विधानसभा क्षेत्रों के लिए जनसभा 11 सितंबर को होगी. कार्यक्रम की सफलता को लेकर पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बैठक की, जिसमें अलग-अलग जिम्मेदारी सौंपी गयी. 11 सितंबर को सबेया में होने वाली प्रशांत किशोर की जनसभा को लेकर प्रवक्ता संजय स्वदेश ने बताया कि हथुआ अनुमंडल अंतर्गत सबेया स्थित पुलिस चेकपोस्ट के पास खेल मैदान में कार्यक्रम होगा. करीब 20 हजार लोगों को एकत्रित कर बिहार बदलाव के लिए हुंकार भरा जायेगा. उन्होंने बताया कि सभा को सफल बनाने के लिए जन सुराज के कार्यकर्ताओं को गांव-गांव में जाकर लोगों से कार्यक्रम में आने की अपील करने पर जोर दिया गया. उन्होंने कहा कि बिहारवासी अब नेता, दल या पार्टी के पीछे नहीं, जन सुराज और प्रशांत किशोर के साथ हैं. सभा को सफल बनाने के लिए जन सुराज के पदाधिकारियों ने रणनीति बनायी और सबकी जिम्मेदारी बांटी गई. बैठक में जिलाध्यक्ष राधा रमण मिश्रा, संगठन महासचिव योगेंद्र शर्मा, प्रभारी सत्यप्रकाश तिवारी, राज्य कोर कमेटी सदस्य दुखी राम , वीरेंद्र राय, राजू बैठा, रंजीत कुमार, शहजाद, जावेद, अनिल द्विवेदी, रुखसाना खातून समेत अनेक लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

