गोपालगंज. माॅनसून के गोपालगंज में 18 जून के आसपास पहुंचने की संभावना है. समय से आगमन के साथ ही अच्छी बारिश के भी संकेत हैं. लेकिन, इससे पहले मई में ही भीषण गर्मी का सामना करना पड़ेगा. 14 मई से तीन दिन के लिए यलो अलर्ट जारी है. इस दौरान पारा 45 डिग्री सेल्सियस को भी पार कर सकता है. रविवार को भी पारा 41 डिग्री सेल्सियस रहा. इस बार जहां पूरे देश में माॅनसून के सामान्य रहने की संभावना है. केरल के तट पर इसके समय से चार दिन पहले 27 मई को ही आने की संभावना जतायी जा रही है. मौसम विशेषज्ञ डॉ एसएन पांडेय का कहना है कि अगर केरल तट पर माॅनसून 01 जून से पहले आया, तो गोपालगंज में भी यह 18 जून तक पहुंच सकता है. आमतौर पर गोपालगंज में 15 से 20 जून के बीच माॅनसून पहुंचता है. समय से माॅनसून आने पर अच्छी बारिश का भी अनुमान जताया जा रहा है. अगले महीने मिलने वाली राहत से पहले इस महीने अभी भीषण गर्मी का भी सामना करना है. डॉ पांडेय ने बताया कि केरल के रास्ते पश्चिम बंगाल की खाड़ी से कोलकाता, बिहार में माॅनसून इंट्री मारेगा. 18 जून को गोपालगंज पहुंचने की संभावना है. इस वजह से जून के पहले सप्ताह में ही पूरे उत्तर बिहार में प्री मॉनसून बारिश शुरू हो जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

