22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

gopalganj news : पुलिस ने किया युवक की हत्या का खुलासा, दो धराये

gopalganj news : प्रेसवार्ता कर पुलिस ने दी जानकारी

गोपालगंज. श्रीरामपुर थाना क्षेत्र के नरकटिया गांव में युवक की हत्या के मामले का पुलिस ने महज 48 घंटे के भीतर खुलासा कर दिया है. पुलिस ने इस मामले में दो युवकों को गिरफ्तार कर न्यायिक कार्रवाई के लिए चालान कर दिया. बुधवार की देर रात थाना क्षेत्र के नरकटही गांव के पास सड़क किनारे एक युवक गंभीर रूप से घायल अवस्था में पाया गया था. युवक के शरीर पर कई चोटों के निशान थे और अत्यधिक खून बहने के कारण उसकी स्थिति नाजुक हो गयी थी. पुलिस द्वारा इलाज के लिए अस्पताल भेजे जाने पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक उचकागांव थाने के साठी गांव निवासी सतीश शाह के पुत्र के रूप में की गयी. वहीं, मृतक के पिता के आवेदन पर पुलिस ने अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू की. जांच के दौरान पुलिस ने मुकदमे में वांछित दो आरोपितों में उचकागांव थाने के लुहसी गांव निवासी इकरा अंसारी उर्फ हाजरी के पुत्र मुन्ना अंसारी और सैय्यद आलम के पुत्र मुहम्मद असलम को गिरफ्तार कर लिया. आरोपितों के पास से पुलिस ने घटना में प्रयुक्त हीरो स्प्लेंडर बाइक और एक मोबाइल फोन भी बरामद किया है. पूछताछ में आरोपितों ने स्वीकार किया कि उन्होंने शराब पिलाने के बहाने सतीश को अपने साथ श्रीरामपुर ले जाकर उस पर हमला किया था. पुलिस का कहना है कि पूरे घटनाक्रम की पुष्टि कर आरोपितों के खिलाफ आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel