14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विजयीपुर पुलिस ने देवरिया के 10 वर्षीय बच्चे को मुसेहरी बाजार से किया बरामद

विजयीपुर. उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के मईल थाना क्षेत्र के मगहरा बल्लूपुर गांव का 10 वर्षीय गोविंद मधेशिया को रविवार अपराह्न मुसेहरी बाजार से विजयीपुर पुलिस से बरामद किया.

विजयीपुर. उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के मईल थाना क्षेत्र के मगहरा बल्लूपुर गांव का 10 वर्षीय गोविंद मधेशिया को रविवार अपराह्न मुसेहरी बाजार से विजयीपुर पुलिस से बरामद किया. गोविंद, छोटे लाल मधेशिया का पुत्र है. पुलिस ने बरामदगी के बाद बच्चे के परिजनों को तुरंत जानकारी दी. जानकारी के अनुसार, गोविंद मुसेहरी बाजार में अपना बाल बनवाने के बाद मायूस हालत में दुकान के बाहर बैठा था. दुकानदार ने उसका नाम और पता पूछा, तो किशोर ने पूरा पता बताया. इस पर दुकानदार को शक हुआ कि बच्चा घर से भटककर आया है. आसपास के लोग इकट्ठा हो गये और किसी ने विजयीपुर थाने को सूचना दी. पुलिस मौके पर पहुंची और बच्चे से पूछताछ कर उसे थाना ले आयी. पुलिस ने बच्चे की जानकारी के आधार पर परिजनों को उसकी सुरक्षित बरामदगी की सूचना भिजवायी. गोविंद अपने घर से मुसेहरी कैसे पहुंचा, इस संबंध में पूछताछ करने पर कुछ बताने से इंकार कर रहा है. फिलहाल पुलिस ने उसे सुरक्षित रखा है और परिजनों को साथ लेकर पूरी स्थिति की पुष्टि की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel