उचकागांव. एसपी अवधेश दीक्षित ने क्षेत्र भ्रमण के क्रम में उचकागांव थाने का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने थाने की विधि व्यवस्था, अपराध नियंत्रण की स्थिति और कांडों के अनुसंधान की प्रगति की विस्तार से समीक्षा की. एसपी ने अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए नियमित गश्त तेज करने तथा पुलिस पदाधिकारियों को हमेशा अलर्ट मोड में रहने का निर्देश दिया. उन्होंने लंबित कांडों की समीक्षा करते हुए अनुसंधान कार्यों में तेजी लाने और पूर्व के मामलों में शीघ्र जांच पूरी कर अंतिम प्रतिवेदन न्यायालय में समर्पित करने का निर्देश दिया, ताकि लंबित मामलों के निष्पादन में तेजी आ सके. इसके साथ ही उन्होंने थाने की दैनिक पंजी, आगत-निर्गत पंजी समेत अन्य अभिलेखों को अद्यतन व दुरुस्त रखने पर जोर दिया. एसपी ने थाने में प्राप्त आवेदनों पर त्वरित जांच कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया. निरीक्षण के दौरान मीरगंज सर्किल इंस्पेक्टर सुजीत कुमार, थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर अभिषेक कुमार, अपर थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार, सब इंस्पेक्टर मनकेश्वर प्रसाद, आनंद कुमार, राकेश राय, रिंकी कुमारी, स्वीटी कुमारी, जीतेश गौरांग, कन्हैया लाल सिंह सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

