गोपालगंज. गोपालगंज पुलिस ने क्राइम कंट्रोल के लिए सात दिनों का विशेष अभियान चलाया. पुलिस के इस अभियान में 198 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया. इस दौरान पुलिस ने महत्वपूर्ण उपलब्धियां हासिल की हैं, जिससे जिले में अपराध पर नियंत्रण और सुरक्षा सुनिश्चित करने में मदद मिली है. पुलिस द्वारा की गयी कार्रवाई में 158 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया. इसके अलावा, हत्या के तीन मामलों में, हत्या के प्रयास के आठ मामलों में और आर्म्स एक्ट के तहत दो मामलों में अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया. अनुसूचित जाति/जनजाति से जुड़े तीन मामलों में भी गिरफ्तारियां हुईं. चोरी के मामलों में 11 गिरफ्तारियां हुईं, जबकि शराब के साथ 43 और शराब सेवन करने वाले 37 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने वारंट की तामील करते हुए 55 आरोपी व्यक्तियों को गिरफ्तार किया. इसके अलावा, कुर्की के 18 मामलों का निष्पादन भी किया गया. इस दौरान अपराधियों के आत्मसमर्पण के मामले भी सामने आए, जिसमें 76 अपराधियों ने गिरफ्तारी के डर से पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण किया. पुलिस ने अवैध शराब की बड़ी मात्रा भी बरामद की है, जिसमें 2538.2 लीटर देशी शराब और 538.47 लीटर विदेशी शराब शामिल है. पुलिस ने विभिन्न वाहनों की भी बरामदगी की, जिसमें 12 बाइक, एक बोलेरो, तीन पिकअप, एक जेसीबी, एक कार, और एक स्कॉर्पियो शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है