21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

यातायात नियमों के उल्लंघन पर पुलिस ने 10 लाख से अधिक का जुर्माना वसूला

यातायात नियमों के उल्लंघन पर कड़ी कार्रवाई की जा रही. पिछले सात दिनों तक पुलिस ने यातायात नियमों के उल्लंघन पर जुर्माना शुल्क वसूल किया, जिससे कुल 10,36,500 रुपये की राशि प्राप्त हुई.

गोपालगंज. यातायात नियमों के उल्लंघन पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है. पिछले सात दिनों तक पुलिस ने यातायात नियमों के उल्लंघन पर जुर्माना शुल्क वसूल किया, जिससे कुल 10,36,500 रुपये की राशि प्राप्त हुई. इस अवधि के दौरान, इंश्योरेंस न होने के कारण 2,51,000 रुपये, और नो पार्किंग में खड़े वाहनों से 32,000 रुपये की शमन राशि वसूल की गयी. बिना हेलमेट लगाये बाइक चलाने वाले चालकों से 3,91,000 रुपये और सीट बेल्ट न लगाने वाले चालकों से 39,000 रुपये की राशि वसूली गयी. इसके अतिरिक्त, गलत दिशा में वाहन चलाने वाले चालकों से 18,000 रुपये की राशि ली गयी. यातायात डीएसपी मिश्रा सोमेश ने बताया कि यातायात नियमों के उल्लंघन के और भी कई मामलों में शमन राशि वसूली गयी. दोपहिया वाहनों पर तीन सवार बैठकर वाहन चलाने वाले चालकों से 20,000 रुपये और बिना लाइसेंस के वाहन चलाने वालों से 72,000 रुपये की राशि प्राप्त हुई. नो एंट्री और बिना नंबर प्लेट के वाहन चलाने वालों से क्रमशः 5,000 रुपये और 500 रुपये की शमन राशि वसूली गयी. पॉल्यूशन मानक के उल्लंघन के कारण 1,09,000 रुपये की राशि वसूली गयी. इसके अलावा, विभिन्न यातायात नियमों का उल्लंघन और सरकारी आदेशों के उल्लंघन पर क्रमशः 97,000 रुपये और 2,000 रुपये की राशि वसूली गयी. कुल मिलाकर, इस अभियान में गोपालगंज पुलिस ने यातायात नियमों के उल्लंघन पर 10,36,500 रुपये की शमन राशि वसूली.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel