बैकुंठपुर. स्थानीय थाने के चमनपुरा गांव के समीप रविवार को सड़क किनारे कपड़े में लिपटा शव मिलने की सूचना पर बैकुंठपुर पुलिस मौके पर पहुंची. ग्रामीणों ने आशंका जतायी थी कि किसी अज्ञात व्यक्ति की हत्या कर शव फेंका गया है. दरअसल, हरदिया-दिघवा दुबौली सड़क के किनारे कपड़े में कुछ बंधा देखकर लोगों ने डायल 112 नंबर पर सूचना दी कि वहां किसी व्यक्ति का शव फेंका गया है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. जब कपड़ा खोला गया, तो मामला कुछ और ही निकला. कपड़े में किसी व्यक्ति का नहीं बल्कि एक मृत बकरा पाया गया. थानाध्यक्ष सुभाष कुमार पासवान ने बताया कि प्रारंभिक जांच में किसी भी प्रकार की आपराधिक गतिविधि की पुष्टि नहीं हुई. पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में बकरे के शव को वहीं दफन करा दिया गया. इस घटना के बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

