13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

gopalganj news. उत्पात मचा रहे सात शराबियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

श्रीपुर थाने की पुलिस ने शुक्रवार की देर शाम थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार के नेतृत्व में विभिन्न चौक-चौराहों पर सघन जांच अभियान चलाया

फुलवरिया. श्रीपुर थाने की पुलिस ने शुक्रवार की देर शाम थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार के नेतृत्व में विभिन्न चौक-चौराहों पर सघन जांच अभियान चलाया. इस दौरान शराब के नशे में उत्पात मचा रहे सात पियक्कड़ों को गिरफ्तार किया गया. सभी को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, फुलवरिया में मेडिकल जांच के लिए भेजा गया, जहां शराब पीने की पुष्टि हुई. गिरफ्तार पियक्कड़ों में श्रीपुर थाना क्षेत्र के लाढपुर गांव निवासी अर्जुन कुमार, मंटू कुमार, संतोष कुमार और पीयूष पांडेय शामिल हैं. वहीं, कटेया थाने के खालवा टोला निवासी मनु साह तथा उचकागांव थाना क्षेत्र के रामायण राम और लक्ष्मण मांझी को भी नशे की हालत में पकड़ा गया. पुलिस के अनुसार सभी लोग सार्वजनिक स्थानों पर हंगामा कर स्थानीय लोगों के लिए भय और असुविधा की स्थिति पैदा कर रहे थे. पुलिस ने सातों के खिलाफ बिहार उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज करते हुए उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. थानाध्यक्ष ने कहा कि शराबबंदी कानून के पालन में किसी प्रकार की ढिलाई नहीं बरती जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel