22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पुलिस ने 24 घंटे में 20 से अधिक आरोपितों को किया गिरफ्तार

गोपालगंज. जिले में अपराध और शराबबंदी कानून के उल्लंघन पर कड़ी कार्रवाई करते हुए गोपालगंज पुलिस ने पिछले 24 घंटों में कई थाना क्षेत्रों से 20 से अधिक आरोपितों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया.

गोपालगंज. जिले में अपराध और शराबबंदी कानून के उल्लंघन पर कड़ी कार्रवाई करते हुए गोपालगंज पुलिस ने पिछले 24 घंटों में कई थाना क्षेत्रों से 20 से अधिक आरोपितों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. यह अभियान पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर संचालित किया गया, जिसमें लंबित मामलों के आरोपित, मद्यनिषेध उल्लंघन तथा विभिन्न आपराधिक मामलों में वांछित व्यक्तियों को पकड़ा गया. नगर थाना पुलिस ने तिरविरवों यादव नगर निवासी बाडे बाबू यादव, सरेया वार्ड नं. चार के निवासी वीरेंद्र शर्मा, तथा बरौली थाना क्षेत्र के कमालपुर निवासी आर्यन कुमार को अलग-अलग मामलों में गिरफ्तार किया. इसी थाना क्षेत्र में शराब सेवन के आरोप में आदित्य कुमार, पंकज कुमार, करन कुमार, शोएब अली और प्रकाश कुमार सिंह को भी हिरासत में भेजा गया. मांझा थाना पुलिस ने पथरा गांव के निवासी दीपक यादव और आकाश यादव को गिरफ्तार किया. गोपालपुर थाना क्षेत्र से तारानरहवों निवासी रवि कुमार तथा कुरखास निवासी लुकेश पांडेय को भी पुलिस ने न्यायिक हिरासत में भेजा. कटेया थाना क्षेत्र से पटखौली निवासी शहिद मियां और एक महिला को शराबबंदी उल्लंघन के मामले में गिरफ्तार किया गया. बरौली थाना क्षेत्र से रूपनछाप निवासी दिलीप कुमार को नाबालिग से संबंधित मामले में गिरफ्तार किया गया, जबकि कृष्णा मुखिया को शराब सेवन के आरोप में पकड़ा गया. कुचायकोट थाना क्षेत्र से मठिया हरदो निवासी मिंटू पटेल को भी शराब सेवन के आरोप में हिरासत में भेजा गया. थावे थाना पुलिस ने सीवान निवासी मुकेश कुमार मांझी, चनावे निवासी डमेश कुमार मांझी तथा शिवराजपुर निवासी जलेश्वर प्रसाद को तीन अलग-अलग मामलों में गिरफ्तार किया. बैकुंठपुर थाना क्षेत्र में भी एक महिला को मद्यनिषेध कानून उल्लंघन के आरोप में गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel