22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पुलिस ने 24 घंटे में विभिन्न मामले में आठ आरोपितों को किया गिरफ्तार

गोपालगंज. जिले की विभिन्न थानों की पुलिस ने विगत 24 घंटे के भीतर कई आरोपितों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

गोपालगंज. जिले की विभिन्न थानों की पुलिस ने विगत 24 घंटे के भीतर कई आरोपितों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. लगातार चल रही कार्रवाई से पुलिस प्रशासन ने अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने का दावा किया है. माधोपुर थाना क्षेत्र के पिपरा गाव के निवासी जीउत रावत के पुत्र अनमोल रावत को शराब सेवन के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया. कुचायकोट थाना पुलिस ने मुजफ्फरपुर जिला के सकरा थाना के बमनिवारी वार्ड के रहने वाले जितेन्द्र पासवान एवं बिरजु पासवान को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा. श्रीपुर थाना क्षेत्र में शराब सेवन के आरोप में रामपुर निवासी अनवारूल मियां के पुत्र मनान अली को पुलिस ने हिरासत में लेकर जेल भेज दिया. कटेया थाना क्षेत्र से पटखौली निवासी रामा यादव के पुत्र जितेन्द्र यादव को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया. थावे थाना पुलिस ने गोपाल मठ निवासी अजीमुल्ला हक के पुत्र एजाजुल हक उर्फ सादाम को शराब सेवन के आरोप में गिरफ्तार किया. इसके अलावा थावे थाना की एक पुरानी चोरी की घटना में सीवान जिले के बड़हरिया थाना के नरहरपुरे गांव के निवास किशोरी नट के पुत्र राजू नट को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. उचकगांव थाना पुलिस ने बनकीखाल निवासी पवन तिवारी के पुत्र सागर तिवारी को भी गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा है. पुलिस ने कहा कि जिले में अवैध गतिविधियों व शराब सेवन पर कार्रवाई लगातार जारी रहेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel