गोपालगंज. जिले में अपराध और शराबबंदी के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने विगत 24 घंटे के भीतर विभिन्न थाना क्षेत्रों से कुल 26 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. गिरफ्तार किये गये अभियुक्तों में कई पर मारपीट, शराब तस्करी, हथियार बरामदगी, चोरी, विवाद और उत्पाद अधिनियम उल्लंघन से जुड़े मामले दर्ज थे. उचकागांव थाना क्षेत्र से आठ अभियुक्तों को आपसी विवाद और हमला करने के आरोप में पकड़ा गया, जबकि बरौली थाना पुलिस ने अवैध हथियार रखने के आरोप में एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया. गोपालपुर थाना पुलिस ने मारपीट के मामले में एक व्यक्ति को पकड़ा. माझा थाना क्षेत्र से तीन शराब के धंधेबाजों को गिरफ्तार किया गया. सिधवलिया, यादोपुर, कुचायकोट, श्रीपुर, फुलवरिया, कटेया और महम्मदपुर थाना क्षेत्रों से भी अलग-अलग मामलों में कई अभियुक्तों को पुलिस ने दबोचा. सभी को संबंधित न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

