गोपालगंज. जिले में शराबबंदी कानून और आपराधिक गतिविधियों पर नकेल कसते हुए पुलिस ने विगत 24 घंटे में अलग-अलग थाना क्षेत्रों से 11 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा है. नगर थाना पुलिस ने शराब सेवन के आरोप में हरपुर निवासी धर्मेंद्र प्रसाद और वैशाली जिले के नितेश कुमार को पकड़ा. वहीं, श्रीपुर थाना पुलिस ने गुलबाग निवासी जयप्रकाश प्रसाद को शराब सेवन में गिरफ्तार किया. गोपालपुर थाना पुलिस ने चैनवों गांव के निवासी राजकुमार खरवार को दबोचा. कुचायकोट थाना पुलिस ने रत्नेश्वर कुमार को शराब सेवन के आरोप में पकड़ा. उचकागांव थाने की पुलिस ने श्यामपुर निवासी पंकज कुमार को गिरफ्तार किया. भोरे थाना पुलिस ने खजुराहा निवासी अमृतलाल गोंड़ को पकड़ा. सिधवलिया थाना पुलिस ने अमन कुमार ठाकुर व जितेंद्र कुमार साह को गिरफ्तार किया. विशंभरपुर थाना पुलिस ने राकेश कुमार को 212 लीटर शराब के साथ दबोचा. इसके अलावा बैकुंठपुर थाना पुलिस ने गंभीर धाराओं में वांछित अनूप कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

