उचकागांव. विधानसभा चुनाव को भयमुक्त और शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने के लिए उचकागांव में पुलिस और अर्धसैनिक बल के जवानों ने फ्लैग मार्च किया. थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार के निर्देश पर थाने की दरोगा स्वीटी कुमारी के नेतृत्व में यह मार्च आयोजित किया गया. फ्लैग मार्च उचकागांव थाना परिसर से शुरू होकर जगरनाथा बाजार, असंदापुर, श्यामपुर बाजार, हरपुर, सांखे खास बाजार, दहीभाता, पाखोपाली, अरना, लुहसी, बलेसरा, बालाहाता बाजार, बंकीखाल और महैचा सहित क्षेत्र के सभी बाजारों एवं संवेदनशील स्थानों तक निकाला गया. मार्च के दौरान पुलिस ने लोगों को विधानसभा चुनाव को लेकर लागू आचार संहिता के नियमों की जानकारी दी. बताया गया कि प्रदेश में आचार संहिता लागू होने के साथ ही धारा 144 भी लागू है. इसके तहत चौक-चौराहों या किसी क्षेत्र में बड़ी बैठक या जनसभा करने से पहले चुनाव आयोग से अनुमति लेना अनिवार्य है. बिना अनुमति या सूचना किसी प्रकार की सभा या भीड़ जमा करने पर प्रशासन आचार संहिता उल्लंघन के तहत कार्रवाई कर सकता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

