gopalganj news : गोपालगंज. राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के प्रधान सचिव सीके अनिल की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक की गयी. बैठक की शुरुआत में डीडीसी कुमार निशांत विवेक ने प्रधान सचिव को पौधा देकर स्वागत किया. बैठक में जिले के अपर समाहर्ता राजेश्वरी पांडेय, सदर एवं हथुआ के भूमि सुधार उप समाहर्ता, सभी अंचल अधिकारी और राजस्व कार्यालय के कर्मी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे. बैठक के दौरान प्रधान सचिव ने कार्यशैली में सुधार और जनता को राहत देने के लिए महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिया. उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि राजस्व विभाग से जुड़े कार्यों में पारदर्शिता और गति लाना सरकार की प्राथमिकता है. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे अपनी कार्यशैली में सकारात्मक बदलाव लाएं, ताकि आम जनता को कार्यालयों का चक्कर न काटने पड़े और उनका काम आसानी से पूरा हो सके. सीके अनिल ने स्पष्ट रूप से कहा कि कार्यों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. उन्होंने सभी अंचल अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में भूमि विवादों की निगरानी करने और जनता के प्रति संवेदनशील व्यवहार अपनाने को कहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

