गोपालगंज/मांझा. महान स्वतंत्रता सेनानी समाज सुधारक और कौमी एकता के प्रतीक मौलाना मजहरूल हक साहब की जयंती श्रद्धा और सम्मान के साथ मनायी गयी. इस अवसर पर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गयी. कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने उनके जीवन और विचारों को याद करते हुए कहा कि मौलाना मजहरूल हक ने देश की आजादी के आंदोलन में अहम भूमिका निभायी और सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ संघर्ष किया. वक्ताओं ने कहा कि वे न्याय, समानता और भाईचारे के प्रबल समर्थक थे. उन्होंने हिंदू-मुस्लिम एकता को मजबूत करने के लिए निरंतर प्रयास किये और समाज को एकजुट रखने का संदेश दिया. उनके विचार आज भी उतने ही प्रासंगिक हैं, जितने स्वतंत्रता संग्राम के समय थे. कार्यक्रम में युवाओं को उनके आदर्शों पर चलने का आह्वान किया गया. उपस्थित लोगों ने संकल्प लिया कि वे मौलाना मजहरूल हक के बताये मार्ग पर चलते हुए देश की एकता, अखंडता और सामाजिक सद्भाव को बनाए रखने में योगदान देंगे. मौके पर समाजसेवी साह आलम, अनस सलाम, सोहराब परवेज, राजू, इरफान अली, एम. जान, फहीम अख्तर सहित अन्य लोग उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

