21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंचदेवरी और कटेया के लगभग तीन सौ गांवों के लोग वर्षों से झेल रहे हैं परेशानी

जिले के दो सीमावर्ती प्रखंड पंचदेवरी व कटेया पिछले कई वर्षों से बिजली की समस्या से जूझ रहे हैं. इन प्रखंडों के करीब 300 गांवों के लिए यह समस्या लाइलाज बन गयी है.

पंचदेवरी. जिले के दो सीमावर्ती प्रखंड पंचदेवरी व कटेया पिछले कई वर्षों से बिजली की समस्या से जूझ रहे हैं. इन प्रखंडों के करीब 300 गांवों के लिए यह समस्या लाइलाज बन गयी है. लगातार आवाज उठने के बाद भी व्यवस्था नहीं सुधर पा रही. बिजली सप्लाइ की व्यवस्था काफी जर्जर है. 2008-10 में गोपालगंज पावर ग्रिड से पंचदेवरी पीएसएस व कटेया तक जो पोल-तार व अन्य विद्युत उपकरण लगाये गये, वे अब काम लायक नहीं रह गये हैं. कंपनी सिर्फ मेंटेनेंस के भरोसे काम चला रही है. जहां कहीं समस्या उत्पन्न होती है, वहां पुराने उपकरणों को ठीक-ठाक करके तत्काल में सप्लाइ शुरू करा दी जाती है, लेकिन कुछ दिनों बाद फिर स्थिति वही हो जाती है. कई गांवों में तो आज तक पोल व तार वैसे ही जर्जर स्थिति में हैं. इन दिनों स्थिति और खराब हो गयी है. जैसे ही तापमान बढ़ रहा है या हवा के साथ बारिश शुरू हो रही है, कहीं न कहीं फॉल्ट हो जा रहा है. एक जगह ठीक किया जाता है, तब तक दूसरी जगह यह समस्या उत्पन्न हो जाती है. बिजली कंपनी की इस कुव्यवस्था से उपभोक्ता परेशान हो गये हैं. बीते 25 जुलाई को पंचदेवरी प्रखंड मुख्यालय में ग्रामीणों ने इस समस्या को लेकर जोरदार आंदोलन भी किया था. आंदोलन के समय कंपनी के वरीय पदाधिकारियों द्वारा सिर्फ आश्वासन ही मिलता है. कोई सकारात्मक परिणाम नहीं निकलता. करीब 65 किमी तक जर्जर व्यवस्था में हो रही सप्लाइ गोपालगंज पावर ग्रिड से पंचदेवरी पावर सब स्टेशन और वहां से कटेया तक करीब 65 किमी जर्जर व्यवस्था में बिजली की सप्लाइ की जाती है. एक तो पावर ग्रिड से सब स्टेशन की दूरी काफी अधिक है, दूसरी ओर सप्लाइ की व्यवस्था भी गड़बड़ है. पुराने उपकरण अंतिम सांस ले रहे हैं. इसके कारण हर दिन पर कहीं न कहीं फॉल्ट हो जा रहा है. कभी-कभी 36 घंटों तक लगातार बिजली की सप्लाइ बाधित हो जा रही है. भीषण गर्मी में लोगों का जीना मुश्किल हो जा रहा है. कंपनी की कुव्यवस्था से आजिज क्षेत्र के लोग अब बिजली कंपनी के खिलाफ जोरदार आंदोलन की तैयारी में हैं. बिजली के लिए अभिशाप बन जा रही बारिश बारिश तो बिजली के लिए अभिशाप बन जा रही है. हल्की-सी बारिश होने पर भी पोल व तार कहीं न कही गिर जाते हैं. बरसात भर यह स्थिति बनी रहती है. उपभोक्ताओं का कहना है कि हर साल गर्मी व बरसात में इस समस्या से जूझना पड़ता है. संबंधित काम सही ढंग से नहीं कराये गये हैं, इस कारण ऐसी समस्या उत्पन्न हो रही है. समस्या के समाधान को लेकर मंत्री व विधायक ने विभाग को लिखा पत्र भोरे के विधायक व बिहार सरकार के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार तथा कुचायकोट के जदयू विधायक अमरेंद्र कुमार पांडेय उर्फ पप्पू पांडेय ने ऊर्जा विभाग के मंत्री व सचिव को पत्र भेजकर इस समस्या के समाधान की अपील की है. पंचदेवरी पीएसएस में लगे ट्रांसफॉर्मर को बदलने तथा बेहतर ढंग से विद्युत लाइन का मेंटेनेंस कराने की बात भी कही गयी है. मंत्री व विधायक ने उन सभी समस्याओं से विभाग को अवगत कराया है, जिनके कारण क्षेत्र के लोगों को परेशानी हो रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें