उचकागांव. विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से कराने को लेकर स्थानीय थाना परिसर में सोमवार को थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार के नेतृत्व में गुंडा परेड का आयोजन किया गया. इस दौरान थाना क्षेत्र के कुल 16 लोग गुंडा परेड में शामिल हुए. थानाध्यक्ष ने बताया कि बिहार विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए गुंडा पंजी में दर्ज लोगों को नोटिस जारी कर थाने में उपस्थित होने का निर्देश दिया गया है. उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि ये सभी पांच नवंबर तक प्रतिदिन थाना परिसर में उपस्थित होकर गुंडा परेड में शामिल होंगे. साथ ही छह नवंबर को शांतिपूर्ण तरीके से मतदान केंद्र जाकर मतदान करने और मतदान के बाद अपने-अपने घरों में शांतिपूर्वक रहने की हिदायत दी गयी. थानाध्यक्ष ने स्पष्ट कहा कि शांतिपूर्ण मतदान प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है. यदि किसी के द्वारा चुनाव प्रक्रिया में बाधा उत्पन्न करने या किसी प्रकार की अव्यवस्था फैलाने का प्रयास किया गया, तो कड़ी कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

