बरौली. प्रखंड परिसर स्थित बीआरसी सभागार में बुधवार को प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग (पीबीएल) विषय पर शिक्षकों का प्रशिक्षण आयोजित किया गया. कार्यक्रम में प्रखंड के 64 मध्य विद्यालयों से एक-एक एचएम और एक-एक विज्ञान शिक्षक शामिल हुए. प्रशिक्षण की शुरुआत बीइओ अनिल कुमार सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया. चार मास्टर ट्रेनरों ने शिक्षकों को पीबीएल की मूल अवधारणा, उसके आवश्यक घटक, कक्षा में उपयोगिता और छात्रों के सीखने पर इसके प्रभाव से अवगत कराया. प्रशिक्षकों ने पीबीएल आधारित प्रोजेक्ट निर्माण, चरणबद्ध क्रियान्वयन, मूल्यांकन प्रक्रिया और विद्यालय स्तर पर इसके बेहतर संचालन पर विस्तृत मार्गदर्शन भी दिया. प्रशिक्षण में वकील कुमार सिंह, देवेंद्र सिंह, राजन कुमार सिंह सहित समस्त स्टाफ मौजूद रहे प्रशिक्षण में वकील कुमार सिंह, देवेंद्र सिंह, राजन कुमार सिंह सहित सभी स्टाफ सहयोग के लिए शामिल रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

