19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

फुलवरिया प्रखंड कार्यालय में कोबरा मिलने से मचा हड़कंप

फुलवरिया. बुधवार की दोपहर फुलवरिया प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर में उस समय अफरातफरी का माहौल बन गया, जब लंच के बाद लौट रहे कर्मचारियों ने बरामदे में अचानक एक कोबरा को फूंफकारते देखा.

फुलवरिया. बुधवार की दोपहर फुलवरिया प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर में उस समय अफरातफरी का माहौल बन गया, जब लंच के बाद लौट रहे कर्मचारियों ने बरामदे में अचानक एक कोबरा को फूंफकारते देखा. सांप दिखते ही कर्मचारी घबराकर इधर-उधर भागने लगे. स्थिति को देखते हुए प्रखंड नाजिर वीरेश प्रसाद यादव ने कर्मचारियों को शांत रहने और सावधानी बरतने की सलाह दी. कर्मचारियों ने साहस कर कोबरा को बाहर निकालने की कोशिश की, मगर सांप के तेज फूंफकारने पर वे पीछे हट गये. इसी बीच मौजूद फरियादियों ने पत्थर मारकर कोबरा को समाप्त कर दिया. बाद में कर्मचारियों ने उसे गड्ढा खोदकर दफना दिया. घटना के बाद लोगों में यह चर्चा जोर पकड़ने लगी कि आखिर प्रखंड मुख्यालय जैसे महत्वपूर्ण सरकारी दफ्तर में कोबरा कैसे पहुंच गया. स्थानीय लोगों ने बताया कि परिसर के आसपास लंबे समय से कूड़ा-कचरा जमा है और झाड़-झंखाड़ उग आये हैं, जिससे सांप जैसे खतरनाक जीवों के पनपने की संभावना बढ़ जाती है. कई शिकायतों के बावजूद सफाई की समुचित व्यवस्था नहीं होती. फरियादियों ने मांग की है कि परिसर और आसपास नियमित सफाई, झाड़ी कटाई और कचरा निष्पादन की ठोस व्यवस्था की जाये, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं दोबारा न हो.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel