गोपालगंज. पुलिस ने विगत 24 घंटे के भीतर जिलेभर में अभियान चलाकर विभिन्न आपराधिक, शराबबंदी एवं अन्य कानून उल्लंघन मामलों में शामिल कई आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. पुलिस की इस कार्रवाई से अवैध गतिविधियों में शामिल लोगों में हड़कंप मच गया है. सिधवलिया थाना क्षेत्र से कल्याणपुर मधुवन निवासी सगीर मियां को गिरफ्त में लिया गया. मांझागढ़ थाना पुलिस ने बखरौल चैनपट्टी निवासी नितीश कुमार को भी कार्रवाई के दौरान पकड़ा. बरौली थाना क्षेत्र में दो अलग-अलग टीमों ने बत्तरदे निवासी रोहित कुमार और मोतिहारी जिले के इजरानवादा निवासी पवन कुमार को शराब मामले में गिरफ्तार किया. इसी थाना क्षेत्र से रूपनछाप निवासी मनिष कुमार को भी एक गंभीर मामले में हिरासत में लेकर जेल भेजा गया. भोरे थाना अंतर्गत जगतौली ओपी पुलिस ने दयालछापर निवासी कलामुदीन अंसारी को गिरफ्तार किया. वहीं मीरगंज थाना क्षेत्र में कार्रवाई करते हुए बड़कागांव निवासी कुन्दन कुमार और रविकिशुन कुमार को अवैध शराब रखने और परिवहन करने के आरोप में पकड़ा गया. नगर थाना पुलिस ने हनुमानगढ़ी वार्ड छह निवासी संजीत कुमार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

