मांझा. प्रखंड के माधव उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मांझा के खेल मैदान में बरौली विधानसभा क्षेत्र के महागठबंधन के प्रत्याशी दिलीप कुमार सिंह के समर्थन में मंगलवार को चुनावी सभा आयोजित की गयी. सभा को संबोधित करते हुए पूर्व सांसद शहाबुद्दीन के पुत्र व महागठबंधन के युवा नेता ओसामा सोहाब ने कहा कि जनता मजबूती के साथ महागठबंधन की सरकार बनाये, ताकि प्रखंड, थाना और जिला स्तर पर लोगों को जो रोजाना बेइज्जती और अनावश्यक परेशानियों का सामना करना पड़ता है, वह बंद हो सके. उन्होंने कहा कि आम जनता अपनी छोटी-छोटी जरूरतों को लेकर सरकारी दफ्तरों में जाती है, लेकिन आज भी कई जगह रिश्वतखोरी और पक्षपात जैसे हालात बने हुए हैं. ओसामा ने माइनॉरिटी समुदाय से विशेष रूप से एकजुट होने की अपील की. उन्होंने दावा किया कि महागठबंधन की सरकार बनने पर सिस्टम में सुधार, सम्मान और आम लोगों की भागीदारी सुनिश्चित की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

