गोपालगंज. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसइ) ने सीटीइटी परीक्षा के 21वें संस्करण के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है. आवेदन 27 नवंबर से जारी है और इसकी अंतिम तिथि 18 दिसंबर 2025 रात 11:59 बजे तय की गयी है. बोर्ड ने अभ्यर्थियों से अपील की है कि वे अंतिम तिथि का इंतजार न करते हुए जल्द से जल्द अपना फॉर्म भर लें. सीबीएसइ ने स्पष्ट किया है कि आवेदन पोर्टल पर परीक्षा शहर चुनने का विकल्प उपलब्ध नहीं है. अभ्यर्थियों को आवेदन में केवल सही और आवश्यक विवरण भरने होंगे. परीक्षा शहर का आवंटन बोर्ड द्वारा अपने स्तर से तय किया जायेगा और किसी भी परिस्थिति में परीक्षा शहर बदलने का अनुरोध स्वीकार नहीं होगा. निदेशक (सीटीइटी) ने सभी आवेदकों से समय पर आवेदन प्रक्रिया पूरी करने की अपील की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

