सिधवलिया. प्रखंड के चांदपरना गांव स्थित शिव मंदिर प्रांगण में चल रही संगीतमय श्रीराम कथा के दूसरे दिन कथा व्यास साध्वी शशिप्रभा ने कहा कि जो व्यक्ति सच्चे मन से भगवान की कथा सुनता है, वह समस्त पापों से मुक्त होकर मोक्ष प्राप्त करता है. उन्होंने बताया कि श्रीरामचरित मानस में गोस्वामी तुलसीदास जी ने वर्णन किया है कि भगवान शिव माता सती के साथ स्वयं भगवान राम की कथा सुनने के लिए अगस्त ऋषि के आश्रम पहुंचे थे. साध्वी शशिप्रभा ने कहा कि भगवान की कथा सुनना केवल एक धार्मिक कर्म नहीं, बल्कि आत्मा को शुद्ध करने का माध्यम है. कथा के दौरान उनके द्वारा प्रस्तुत भजन “हे कृष्ण गोविंद हरे मुरारी, हे नाथ नारायण वासुदेवा” पर श्रोता भावविभोर होकर झूम उठे. कथा आयोजन में हरिकेश सिंह, पप्पू सिंह, विपिन सिंह, मनोज सिंह, किशोर सिंह, नवल पांडेय और हरिकिशोर सिंह सहित कई श्रद्धालुओं की सक्रिय भूमिका रही. पूरा वातावरण भक्ति और भजन के रस से सराबोर हो गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

