थावे. जिला शिक्षक प्रशिक्षण संस्थान डायट थावे के प्रशिक्षुओं ने डायट समस्तीपुर, पूसा के प्रशिक्षुओं के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से एक-दूसरे से शिक्षण-अधिगम और विद्यालय अनुभव साझा किया. इस कार्यक्रम का संचालन हुमना पीपुल टू पीपुल इंडिया (एचपीपीआइ) के सौजन्य से किया गया. इसमें दोनों डायट के प्रशिक्षुओं ने अपने-अपने शिक्षण-अधिगम के अनुभव साझा किये तथा आगामी डीएलएड परीक्षा को लेकर अपनी तैयारी और रणनीतियों पर चर्चा की. नेट प्लेटफॉर्म पर टास्क को कैसे पूरा किया जाता है, इस पर भी प्रशिक्षुओं ने विस्तृत जानकारी दी. इसके साथ ही स्पेशल पेडागोजिकल सेशन, कॉमन मीटिंग, कोर ग्रुप, फंक्शन ग्रुप, शिक्षण की आधुनिक विधियां, कोर्स स्टडी और एक्सपीरियंस बिल्डिंग डे आदि के बारे में भी जानकारी साझा की गयी. इस दौरान डॉ अनुराग मिश्र ने कहा कि एचपीपीआइ की इस पहल के माध्यम से छात्र एक-दूसरे के साथ बेहतर अभ्यास साझा कर रहे हैं, जिससे पारस्परिक सीखने का अवसर मिल रहा है. वहीं, समन्वयक संतोष कुमार सिंह, जितेंद्र कुमार तथा समस्तीपुर से आशुतोष कुमार मिश्रा और भीम कुमार के सहयोग से कार्यक्रम का संचालन किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है