गोपालगंज. नगर थाना क्षेत्र के खैरटिया गांव में बीते 12 दिसंबर को हुई एक युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. वहीं दूसरे आरोपित की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है. घटना में मृतक की पहचान आलोक कुमार उर्फ संजय के रूप में हुई है, जो अपने घर के दरवाजे के समीप ट्रैक्टर पर बैठकर गेम खेल रहा था. इसी दौरान पीछे से सिर पर गोली मारकर उसकी हत्या कर दी गयी. मृतक के पिता चंदन प्रसाद द्वारा नगर थाने में दी गयी लिखित शिकायत में आरोप लगाया गया कि गांव के ही रामेंद्र यादव के पुत्र सुनील कुमार एवं उसका भाई मंतोष कुमार ने उनके बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी गयी है. शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की. जांच के दौरान पुलिस ने नामजद आरोपित मंतोष कुमार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. वहीं मुख्य आरोपित सुनील कुमार घटना के बाद से फरार हैं. उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस द्वारा संभावित ठिकानों पर लगातार छापेमारी की जा रही है तथा इलाके में सघन सर्च अभियान चलाया जा रहा है. नगर इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार प्रभाकर का कहना है कि जल्द ही फरार आरोपित को भी गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

