गोपालगंज. जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी के द्वारा राष्ट्रीय डेंगू दिवस के मौके पर सीएचओ और पीएसपी के सदस्यों को डेंगू से बचाव, लक्षण और उपचार के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी तथा अपने-अपने क्षेत्र में जागरूकता फैलाने का संकल्प दिलाया गया. पदाधिकारी ने डेंगू के लक्षण, बचाव के उपाय और उपचार की प्रक्रिया पर विस्तार से प्रकाश डाला. उन्होंने बताया कि डेंगू एक मच्छर जनित रोग है, जो एडीज मच्छर के काटने से होता है. इससे बचाव के लिए साफ-सफाई रखना, पानी को जमा नहीं होने देना और पूर्ण आस्तीन के कपड़े पहनना आवश्यक है. कार्यक्रम के अंत में सभी स्वास्थ्यकर्मियों को अपने-अपने क्षेत्र में जाकर डेंगू के प्रति लोगों को जागरूक करने तथा इससे बचाव के लिए सामूहिक प्रयास करने का संकल्प दिलाया गया. उन्होंने जोर देकर कहा कि डेंगू से बचाव जागरूकता से ही संभव है और इसके लिए स्वास्थ्यकर्मियों की भूमिका अत्यंत अहम है. इस मौके पर डीएमओ डॉ. सुषमा शरण, जिला वेक्टर जनित रोग सलाहकार अमित कुमार, वीडीसीओ प्रशांत कुमार, राजेश कुमार, विपिन कुमार, सीफार के राज्य कार्यक्रम प्रबंधक रणविजय कुमार, राज्य समन्वयक डॉ. श्याम मिश्रा, प्रमंडलीय कार्यक्रम समन्वयक गनपत आर्यन, धमेंद्र रास्तोगी, नेहा कुमारी, मनीष कुमार, अमित कुमार सिंह समेत अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है