14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शिक्षकों के एरियर भुगतान में सहयोग पर अधिकारियों व कर्मियों को किया सम्मानित

गोपालगंज. डीइओ कार्यालय में जिला प्राथमिक शिक्षक संघ द्वारा शिक्षकों के हित में किये गये कार्यों को लेकर शिक्षा विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सम्मानित किया गया.

गोपालगंज. डीइओ कार्यालय में जिला प्राथमिक शिक्षक संघ द्वारा शिक्षकों के हित में किये गये कार्यों को लेकर शिक्षा विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सम्मानित किया गया. संघ ने बताया कि डीइओ कार्यालय के अधिकारियों, ऑपरेटरों एवं कर्मियों के सहयोग से कई शिक्षकों के एरियर का भुगतान बिना अनावश्यक औपचारिकताओं के सीधे खातों में कराया गया. इससे शिक्षकों को बड़ी राहत मिली है. इसी सकारात्मक और सहयोगात्मक कार्यशैली के लिए संघ की ओर से सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस अवसर पर डीइओ योगेश कुमार एवं स्थापना डीपीओ साहेब आलम को सम्मानित किया गया. साथ ही कंप्यूटर ऑपरेटर मनोहर, सौरभ तिवारी एवं सौरभ प्रसाद को माला पहनाकर तथा उपहार भेंट कर उनके कार्यों की प्रशंसा की गयी. विभागीय लिपिक धीरज सिंह को भी सम्मानित किया गया. सम्मान समारोह के दौरान संघ ने शिक्षकों से जुड़ी सात सूत्री मांगों का ज्ञापन भी सौंपा. इसमें प्रधान शिक्षकों के एरियर भुगतान, तृतीय एमएसीपी लंबित प्रोन्नति, प्रधानाध्यापक प्रोन्नति में संशोधन सहित अन्य मांगें शामिल हैं. इससे पूर्व संघ की ओर से अधिकारियों को नववर्ष 2026 की शुभकामनाएं दी गयीं. कार्यक्रम में संघ के प्रधान सचिव छोटेलाल प्रसाद गुप्ता, वरीय उपाध्यक्ष हीरालाल चौधरी, अभय कुमार राय, मनोज कुमार त्रिपाठी, रामबाबू गुप्ता, रोशन कुमार ,राघवेंद्र प्रताप सिंह, छोटे लाल चौधरी, संतोष कुमार, कुमारी सुमित्रा सहित कई शिक्षक थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel