मांझा. स्वच्छता का संदेश देने वाले विभागों की स्थिति खुद चिंताजनक है. मांझा प्रखंड के कृषि विभाग कार्यालय के आसपास गंदगी का अंबार लगा हुआ है. कार्यालय परिसर में जगह-जगह कूड़ा बिखरा है, वहीं भीतर शौचालयों की स्थिति बेहद खराब है. फर्श टूटा हुआ है और चारों ओर झाड़ियां उग आयी हैं. हाल ही में मांझा क्षेत्र में डेंगू ने कहर बरपाया था, लेकिन उसके बाद भी विभाग ने सफाई को लेकर कोई पहल नहीं की. कार्यालय के आगे वर्षों से जमा कचरे को उठाने की कोई कोशिश नहीं की गयी. सरकार जहां स्वच्छ भारत मिशन को लेकर करोड़ों रुपये खर्च कर रही है, वहीं कृषि विभाग का यह हाल अभियान की पोल खोलता नजर आता है. स्थानीय लोगों ने बताया कि कार्यालय में कभी नियमित सफाई नहीं होती और अधिकारी या कर्मचारी इसकी परवाह नहीं करते. साफ-सफाई की बदहाली न केवल विभाग की छवि धूमिल कर रही है बल्कि स्वास्थ्य के लिए भी खतरा बन चुकी है. इस संबंध में प्रखंड कृषि पदाधिकारी देवाश्री महतो ने बताया कि मैंने कार्यालय में दो दिन पहले ज्वाइन किया है. जल्द ही साफ- सफाई करा कर कार्यालय और परिसर को स्वच्छ बनाया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

