15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अब मतगणना की उलटी गिनती हो गयी शुरू, प्रत्याशी भी काउंटिंग के लिए तैयारी में जुटे

गोपालगंज. जिले के छह विधानसभा क्षेत्रों गोपालगंज, कुचायकोट, हथुआ, भोरे, बरौली और बैकुंठपुर में प्रथम चरण के तहत हुए मतदान के बाद अब चुनावी फोकस पूरी तरह मतगणना पर शिफ्ट हो गया है.

गोपालगंज. जिले के छह विधानसभा क्षेत्रों गोपालगंज, कुचायकोट, हथुआ, भोरे, बरौली और बैकुंठपुर में प्रथम चरण के तहत हुए मतदान के बाद अब चुनावी फोकस पूरी तरह मतगणना पर शिफ्ट हो गया है. जिला प्रशासन ने 14 नवंबर को आयोजित होने वाली मतगणना को लेकर तैयारी तेज कर दी है. इस बीच उम्मीदवार भी अब बैलेट यूनिट, कंट्रोल यूनिट व वीवीपैट की टेबलवार गणना प्रक्रिया के अनुरूप अपनी तैयारी फाइनल कर रहे हैं. प्रत्याशियों के कैंप कार्यालयों में इन दिनों सबसे अहम काम काउंटिंग एजेंटों का चयन है. जिन एजेंटों को मतगणना हॉल में टेबल पर बैठाया जाना है, उनकी सूची को प्रत्याशी और उनके मुख्य चुनाव प्रबंधक “ट्रैक रिकॉर्ड” देखकर तय कर रहे हैं. सामान्यत: प्रत्येक टेबल पर ऐसे व्यक्तियों को लगाया जाता है, जो अंकगणित, तालिका-पठन व वीवीपैट मिलान की प्रक्रिया समझते हों. दूसरा महत्वपूर्ण कार्य है महत्वपूर्ण परिणाम क्षेत्र व बूथों की पहचान. जानकारी के मुताबिक अधिकतर दल इस समय “बूथ माइक्रो-प्रोफाइल” निकाल रहे हैं कि किस बूथ पर मजबूत पकड़ थी, कहां करीबी मुकाबले की आशंका है, किन बूथों पर डाक मतपत्रों का असर पड़ेगा आदि. इन्हीं इनपुट के आधार पर एजेंटों को बूथवार सतर्कता बिंदु बताये जा रहे हैं. तीसरी तैयारी है “काउंटर नरेटिव” के लिए टेलीकॉम लिंक. अधिकतर प्रत्याशी अपने आइटी-सेल को काउंटिंग सेंटर के बाहर समर्पित डेटा कनेक्शन रखते हैं, ताकि राउंडवार लेड/लैग तुरंत पार्टी वाररूम तक पहुंचायी जा सके. कुल मिलाकर अगले 72 घंटे प्रत्याशियों के लिए सबसे रणनीतिक साबित होंगे.

किस विधानसभा क्षेत्र से कितने प्रत्याशी

विस क्षेत्र प्रत्याशियों की संख्या

गोपालगंज 08

कुचायकोट 07

भोरे 05

हथुआ 10

बरौली 09

बैकुंठपुर 07

कुल 46

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel