22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

gopalganj news : देसी कार्बाइन व पिस्टल के साथ कुख्यात फहीम सिद्दीकी उर्फ बाबर गिरफ्तार

gopalganj news : तुरकहा के पास वाहन चेकिंग के दौरान नगर थाने की पुलिस को मिली सफलतामतगणना के दिन बड़ी कार्रवाई, हाइ प्रोफाइल हत्या की साजिश नाकाम

गोपालगंज. जिले की पुलिस ने मतगणना के दिन एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए कुख्यात अपराधी फहीम सिद्दीकी उर्फ बाबर को देसी कार्बाइन, पिस्टल और 10 कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया. नगर थाना पुलिस ने यह कार्रवाई तुरकहा के पास वाहन चेकिंग के दौरान की, जब संदिग्ध गतिविधि देखकर पुलिस ने एक बाइक सवार को रोकना चाहा. रोकने पर आरोपित भागने लगा, लेकिन पुलिस ने घेराबंदी कर उसे धर दबोचा. पकड़ा गया बाबर थावे थाना क्षेत्र के हरदिया का रहने वाला है और लंबे समय से अपराध की दुनिया में सक्रिय है. पुलिस के अनुसार वह गोपालगंज में एक हाइ प्रोफाइल व्यक्ति की हत्या करने आया था. मतगणना के दिन जिले की सुरक्षा-व्यवस्था कड़ी होने के बावजूद उसका प्लान तैयार था, लेकिन वाहन जांच अभियान ने उसकी पूरी साजिश को विफल कर दिया. एसपी अवधेश दीक्षित ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि बरामद देसी कार्बाइन और पिस्टल पूरी तरह लोडेड हालत में मिली है. आरोपित से पूछताछ में कई महत्वपूर्ण जानकारियां सामने आ रही हैं. एसपी ने कहा कि बाबर पर पहले से भी कई गंभीर मामले दर्ज हैं, जिनमें पटना में सोना लूट, सीएए प्रोटेस्ट के दौरान उपद्रव, फायरिंग, मारपीट और अवैध हथियार रखने के मामले शामिल हैं. वह इन मामलों में बेउर जेल जा चुका है और बेल पर बाहर आने के बाद फिर से आपराधिक गतिविधियों में शामिल था. नगर थाने की पुलिस का मानना है कि बाबर का नेटवर्क कई जिलों में फैला हुआ है. उसके मोबाइल और मिले दस्तावेजों की जांच की जा रही है. पुलिस यह भी पता लगा रही है कि हत्या की सुपारी किसने दी थी और इसके पीछे कौन लोग शामिल हैं. एसपी ने कहा कि मतगणना के दिन सुरक्षा व्यवस्था को चुनौती देने की आरोपित की कोशिश को पुलिस ने नाकाम कर दिया. बाबर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है और उसके गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश जारी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel