gopalganj news : कंबोडिया में फंसे कोयलादेवा के रोहित का एक सप्ताह बाद भी कोई सुराग नहीं

gopalganj news : संपर्क टूटने से परिजनों की बढ़ी चिंता, बंधक बनाये जाने की आशंका
gopalganj news : फुलवरिया. फुलवरिया थाना क्षेत्र के कोयला देवा गांव निवासी रोहित कुमार के कंबोडिया में बंधक बनाये जाने की आशंका को लेकर परिजनों की चिंता लगातार बढ़ती जा रही है. बीते एक सप्ताह से रोहित का कोई सुराग नहीं मिल पाया है और परिजनों से उसका संपर्क पूरी तरह से टूट चुका है. रोजगार के सिलसिले में कंबोडिया में रहकर काम कर रहे रोहित से अचानक बातचीत बंद हो जाने से घरवालों में दहशत व्याप्त है. परिजनों के अनुसार, रोहित से आखिरी बार फोन पर बातचीत हुई थी, जिसमें उसने अपने काम को लेकर परेशानियों का जिक्र किया था. उसने बताया था कि वहां का माहौल अनुकूल नहीं है और उसे कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. इसके बाद से उसका मोबाइल लगातार बंद आ रहा है. परिजनों को आशंका है कि किसी गिरोह ने उसे बंधक बना लिया है या वह किसी गंभीर मुसीबत में फंस गया है. मामले की जानकारी मिलते ही परिजनों ने फुलवरिया थाना पुलिस को आवेदन देकर अवगत कराया. पुलिस ने आवेदन प्राप्त होने की पुष्टि करते हुए बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच तेज कर दी गयी है. विदेश से जुड़ा मामला होने के कारण उच्चाधिकारियों व संबंधित एजेंसियों से भी संपर्क किया जा रहा है. इधर, एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी कोई सूचना नहीं मिलने से रोहित के माता-पिता और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. गांव में भी चिंता का माहौल बना हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए










