उचकागांव. प्रखंड क्भ् सांखे खास पंचायत में शिक्षा को लेकर पहल की गयी है. पिरामल फाउंडेशन के सहयोग से बीते कई वर्षों से स्कूल छोड़ चुके नौ बच्चों का पुनः आठवीं कक्षा में नामांकन कराया गया. बताया जाता है कि केंद्र सरकार ने प्रखंड को आकांक्षी प्रखंड योजना में शामिल किया है, जिसके विकास के लिए शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, सड़क, सामाजिक गतिविधि सहित अन्य योजनाएं चलायी जा रही हैं. इसी कड़ी में पिरामल फाउंडेशन की ओर से शिक्षा के क्षेत्र में स्कूल छोड़ चुके बच्चों को पुनः स्कूल से जोड़ने की मुहिम चलायी जा रही थी. पंचायत के मुखिया, अभिभावक, शिक्षक तथा ग्रामीणों के साथ बैठक कर स्कूल से ड्रॉपआउट की समस्या और उसके समाधान पर चर्चा की गयी और सभी ने मिलकर बच्चों को फिर से स्कूल भेजने का संकल्प लिया. पिरामल फाउंडेशन के परियोजना लीडर नितेश कुमार तिवारी ने गांव में घर-घर जाकर अभिभावकों को समझाया, बच्चों से संवाद किया और उन्हें स्कूल से जोड़ने का प्रयास किया. इस मुहिम में गांधी फेलो अविनाश शाह, गांव के लोग और पंचायत प्रतिनिधियों के सामूहिक प्रयासों से यह संभव हुआ है. करीब पांच वर्षों से विद्यालय छोड़ चुके नौ बच्चों को पुनः स्कूल में नामांकन दाखिल कराया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

