थावे. रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए थावे जंक्शन से होकर गुजरने वाली एक नयी साप्ताहिक ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. गाड़ी संख्या 15135/15136 छपरा-अमृतसर-छपरा वाया सीवान, थावे, तमकुही रोड, पडरौना, कप्तानगंज साप्ताहिक एक्सप्रेस का नियमित परिचालन 12 दिसंबर से शुरू होगा. यह ट्रेन छपरा से हर शुक्रवार को और अमृतसर से हर शनिवार को चलेगी. गाड़ी संख्या 15135 छपरा-अमृतसर साप्ताहिक एक्सप्रेस 12 दिसंबर से प्रत्येक शुक्रवार को सुबह 10:15 बजे छपरा से खुलेगी. यह ट्रेन सीवान 11:18 बजे और थावे 11:55 बजे पहुंचेगी. आगे यह तमकुही रोड 12:25 बजे, पडरौना 12:52 बजे, कप्तानगंज 13:35 बजे, गोरखपुर 14:40 बजे, खलीलाबाद 15:16 बजे, बस्ती 15:41 बजे, गोंडा 17:15 बजे, बुढ़वल 18:20 बजे, सीतापुर 20:40 बजे, बरेली 00:52 बजे, मुरादाबाद 02:50 बजे, सहारनपुर 07:05 बजे, अंबाला कैंट 09:00 बजे, ढंडारी कलां 10:46 बजे, जालंधर सिटी 11:55 बजे, ब्यास 12:55 बजे होकर अमृतसर 13:50 बजे पहुंचेगी. वहीं, वापसी में गाड़ी संख्या 15136 अमृतसर-छपरा साप्ताहिक एक्सप्रेस 13 दिसंबर 2025 से प्रत्येक शनिवार को अमृतसर से 17:45 बजे खुलेगी. यह ब्यास 18:17 बजे, जालंधर सिटी 18:57 बजे, ढंडारी कलां 20:40 बजे, अंबाला कैंट 22:40 बजे, सहारनपुर 02:05 बजे, मुरादाबाद 05:33 बजे, बरेली 06:55 बजे, सीतापुर 11:15 बजे, बुढ़वल 12:53 बजे, गोंडा 14:20 बजे, बस्ती 15:50 बजे, खलीलाबाद 16:42 बजे, गोरखपुर 18:30 बजे, कप्तानगंज 19:35 बजे, पडरौना 20:24 बजे, तमकुही रोड 21:03 बजे, थावे 21:45 बजे, सीवान 22:30 बजे होती हुई छपरा 23:55 बजे पहुंचेगी. इस ट्रेन में कुल 22 अत्याधुनिक एलएचबी कोच लगाये गये हैं, जिनमें 6 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 5 शयनयान, 4 साधारण द्वितीय श्रेणी, 2 वातानुकूलित तृतीय इकोनॉमी, 2 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 1 वातानुकूलित प्रथम श्रेणी, 1 एलएसएलआरडी और 1 जेनेरेटर सह लगेज यान शामिल हैं. थावे जंक्शन से जुड़ने वाली यह नई एक्सप्रेस गाड़ी उत्तर बिहार से पंजाब की ओर यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए बेहद उपयोगी साबित होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

