गोपालगंज. जिले के कई प्राथमिक विद्यालयों में मिड-डे-मील रिपोर्टिंग में गंभीर लापरवाही सामने आयी है. पीएम पोषण योजना के डीपीओ ने इस लापरवाही को गंभीरता से लिया है. उन्होंने पत्र जारी कर संबंधित प्रधानाध्यापकों को रिपोर्टिंग करने साथ 24 घंटे में स्पष्टीकरण का जवाब मांगा है. बता दें कि प्रतिदिन विद्यालय गतिविधियों और मिड-डे मील का फोटो एवं प्रतिवेदन कमांड एंड कंट्रोल सेंटर पटना को भेजना अनिवार्य है, लेकिन 1, 4 और 8 सितंबर को यह रिपोर्ट जिले के पांच विद्यालयों द्वारा नहीं भेजी गयी. इनमें बैकुंठपुर के प्रावि. पहाड़पुर, गोपालगंज प्रखंड के नप्रावि. ख्वाजेपुर रकटू सहनी के टोला, फुलवरिया प्रखंड के प्रावि चौबे परसा, उचकागांव के नप्रावि. बैरिया दुर्ग पश्चिम टोला और कटेया प्रखंड के प्रावि डीह बगही शामिल हैं. डीपीओ ने पत्र में साफ लिखा है कि रिपोर्ट नहीं भेजनी स्वेच्छाचारिता और वरीय अधिकारियों के आदेश की सीधी अवहेलना है. फोटो में बच्चों की थाली सहित नजदीकी दृश्य और भोजन करते समय की तस्वीरें अनिवार्य रूप से भेजी जानी चाहिए. पत्र में इन प्रधानाध्यापकों को 24 घंटे के भीतर स्पष्टीकरण देने को कहा गया है. डीपीओ ने चेतावनी दी है कि समय पर रिपोर्ट और फोटो उपलब्ध नहीं कराने वालों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई के लिए सक्षम प्राधिकारी को प्रतिवेदन भेजा जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

