गोपालगंज. सैनिक स्कूल, गोपालगंज में आयोजित ग्रुप लेवल ऑल इंडिया सैनिक स्कूल राष्ट्रीय संस्कृत प्रतियोगिता 2025 में वरिष्ठ संगीतकार एवं शिक्षक कृष्ण कुमार कुंज को जज के रूप में उत्कृष्ट सेवा के लिए सम्मानित किया गया. सैनिक स्कूल के प्राचार्य कर्नल अमित डागर ने उप प्राचार्या विंग कमांडर अदिति घोष, प्रशासनिक अधिकारी आशीष वर्मा व राहुल जैन की मौजूदगी में उन्हें अंगवस्त्र, मोमेंटो और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. बता दें कि कृष्ण कुमार कुंज पिछले 40 वर्षों से संगीत एवं संस्कृत गतिविधियों में सक्रिय हैं. सेवानिवृत्ति के बाद भी वे समाज और सरकार के विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों में पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ योगदान दे रहे हैं. उन्हें पूर्व में भी कई मंचों और संस्थाओं द्वारा सम्मानित किया जा चुका है. कार्यक्रम के दौरान अपनी प्रस्तुति में भी उनहोंने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. सहयोगी कलाकारों के रूप में तबलावादक अनुराग आनंद, बांसुरी वादक चंदन और बैंजो पर कलाउद्दीन ने बेहतरीन प्रस्तुति दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

