उचकागांव. मीरगंज नगर राजद कमेटी के गठन को लेकर शहर के नरइनिया स्थित पार्टी कार्यालय में सोमवार को राजद नेता संतोष यादव की अध्यक्षता में बैठक हुई. मौके पर चुनाव प्रभारी मोहम्मद कासिम मुख्य रूप से मौजूद थे. नगर अध्यक्ष के चुनाव को लेकर सैकड़ों कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में सर्वसम्मति से वार्ड पार्षद मुन्ना प्रसाद को मीरगंज नगर राजद अध्यक्ष पद के लिए चुना गया. वहीं, 25 सदस्यीय नगर कार्यकारिणी का गठन किया गया, जिसमें रवि रंजन को प्रधान महासचिव, मुर्तुजा अली को उपाध्यक्ष, विजय कुमार यादव को महासचिव, साहिल होदा को सोशल मीडिया प्रभारी तथा पीयूष आनंद को प्रवक्ता पद के लिए चुना गया है. नवनिर्वाचित अध्यक्ष को कार्यकर्ताओं ने फूल माला पहनाकर बधाई एवं शुभकामनाएं दीं. नवनिर्वाचित अध्यक्ष ने कहा कि पार्टी द्वारा दिये गये दायित्व को निष्ठापूर्वक निर्वाह करूंगा. साथ ही संगठन की मजबूती के लिए काम करूंगा. कार्यकर्ताओं को मान-सम्मान दिलाने का काम किया जायेगा. मौके पर सैकड़ों राजद कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

