गाेपालगंज . चनावे स्थित गोपालगंज मंडल कारा में बैठे चार कुख्यात अपराधियों को विधानसभा चुनाव की केमेस्ट्री को बिगाड़ने की आशंका को देखते हुए कड़ी सुरक्षा के बीच सेंट्रल व अन्य जेलों में ट्रांसफर कर दिया गया. अभी कई और अपराधियों की सूची बनायी जा रही. यह कार्रवाई खुफिया इनपुट को ध्यान में रखते हुए पुलिस कप्तान अवधेश दीक्षित व जेल अधीक्षक डॉ सत्येंद्र कुमार की अनुशंसा के बाद डीएम पवन कुमार सिन्हा के स्तर से लिया गया. कटेया थाना के पानन महुअवा गांव के रहने वाले कुख्यात मुन्ना मिश्रा को सेंट्रल जेल भगलपुर, बलथरी के रहने वाले निरंजन शाही को बक्सर सेंट्रल जेल भेजा गया. उसी प्रकार कुख्यात भरत पासी को जमुई व अमित ठाकुर को अररिया जेल में भेजा गया. जेल प्रशासन की ओर से कड़ी सुरक्षा के बीच इन अपराधियों को जेल से ट्रांसफर किया गया. जेल सूत्रों ने बताया कि जेल में बंद लगभग एक दर्जन वैसे माफिया, कुख्यात व शातिर अपराधियों को भी जेल ट्रांसफर करने की कुंडली तैयार किया गया है. ये वैसे अपराधी है जो जेल में बंद रहकर भी विधानसभा चुनाव को प्रभावित करा सकते है. कुछ तो ऐसे है जो अपने फरमान से वोटरों को प्रभावित कर सकते है. ऐसे अपराधियों से मिलने आने वालों पर भी जेल प्रशासन की ओर से निगरानी रखी जा रही. जिला प्रशासन जेल के इन शातिर किस्म के अपराधियों पर सख्ती से कार्रवाई में जुटा है. जेल से कुख्यात अपराधियों के ट्रांसफर किये जाने की पुष्टी डीएम पवन कुमार सिन्हा ने किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

