मांझा. थाना क्षेत्र के धर्मपरसा बाजार में शनिवार की रात चोरों ने दो अलग-अलग जगहों पर वारदात को अंजाम दिया. सरेया अख्तेयार गांव के गुलाम सरवर के हरपुर गोसाईं स्थित मुर्गी फार्म में घुसकर अज्ञात चोरों ने मोटर चोरी कर ली. वहीं धर्मपरसा गांव के वीरेंद्र राम की आटा चक्की की दुकान में पीछे की ओर से लकड़ी तोड़कर घुसने का प्रयास किया गया, हालांकि चोर किसी सामान को ले जाने में सफल नहीं हो सके. इस संबंध में थानाध्यक्ष राजीव रंजन सिंह ने बताया कि घटनाओं की सूचना पुलिस को मिली है, लेकिन अभी तक किसी भी पीड़ित की ओर से आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है. पुलिस दोनों मामलों की जांच में जुटी हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

