थावे. थावे मेला हनुमान मंदिर के पास ठेला लगाने को लेकर हुए विवाद में मारपीट की घटना सामने आयी है. इस घटना में एक महिला और उसकी पुत्री घायल हो गयी. वहीं गले से सोने की चेन और पॉकेट से पांच हजार रुपये छीन लिये गये. मामले को लेकर हथुआ थाना क्षेत्र के मछागर जगदीश गांव की रहने वाली सरला देवी ने थावे थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. सरला देवी ने पुलिस को दिये आवेदन में बताया है कि वह वर्तमान में गोपालगंज शहर के राजेंद्र नगर वार्ड संख्या 22 में किराये के मकान में रहती हैं. थावे मेला हनुमान मंदिर के पास वह अपनी दुकान के उत्तर दिशा में ठेला लगाती हैं. इसी स्थान पर उपेंद्र ठाकुर सहित कुछ अन्य लोग लोहे का पलंग रखकर जबरन कब्जा करने लगे. जब उन्होंने इसका विरोध किया, तो आरोपितों ने उनके साथ मारपीट कर उन्हें घायल कर दिया. शोर सुनकर बचाने आयी उनकी पुत्री निशा कुमारी के साथ भी मारपीट की गयी. इस दौरान निशा के गले से सोने की चेन और पॉकेट में रखे पांच हजार रुपये निकाल लिये गये. पीड़िता ने उपेंद्र ठाकुर, आयुष कुमार, ज्योति कुमारी, अनिशा कुमारी और उपेन्द्र ठाकुर की पत्नी सहित कुल पांच लोगों को नामजद आरोपित बनाया है. पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

