विजयीपुर. स्थानीय थाना क्षेत्र के घाट बंधौरा गांव में मकान का सेंटरिंग कराने को लेकर उत्पन्न विवाद में एक महिला को मारपीट कर घायल कर दिया गया. घटना उस वक्त हुई, जब घाट बंधौरा निवासी लालमुनि देवी अपने नवनिर्मित मकान का छज्जा निकलवा रही थीं. इस दौरान पड़ोसियों से विवाद हो गया. आरोप है कि पड़ोसी अर्जुन यादव, मालती देवी सहित घाट बंधौरा के पांच लोग तथा बेलवां गांव के रविकिशन गोंड व तारिक अंसारी समेत करीब दस अज्ञात लोग भी मौके पर पहुंच गये तथा लाठी-डंडे व रॉड से हमला कर लालमुनि देवी को घायल कर दिया. बीच-बचाव करने आये उनके बेटों के साथ भी मारपीट की गयी तथा उनसे मोबाइल छीन लिया गया. घायल महिला ने इसको लेकर थाने में अर्जुन यादव सहित सात नामजद तथा 10 अज्ञात लोगों पर मारपीट व चोरी की प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

