कटेया. स्थानीय थाना क्षेत्र के बेतवनिया गांव में मां-बेटी के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है. पीड़िता पूजा कुमारी ने थाने में आवेदन देकर आरोप लगाया कि मंगलवार सुबह अपनी गाय पकड़ने के दौरान प्रमोद यादव समेत तीन लोगों ने गाली-गलौज शुरू कर दी और लाठी-डंडे से हमला कर दिया. आरोप है कि प्रमोद यादव ने धारदार कुदाल से पूजा कुमारी के सिर पर वार कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गयी. बचाने आयी उसकी मां कलावती देवी को भी कुदाल के बट से चोट पहुंचायी गयी. आसपास के लोगों ने किसी तरह बीच-बचाव कर दोनों को कटेया सरकारी अस्पताल पहुंचाया. पुलिस ने पीड़िता के आवेदन पर प्रमोद यादव सहित तीन लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

