कुचायकोट. स्थानीय बाजार स्थित मां भवानी क्लिनिक में चिकित्सक डॉ सनी सुमंत पाठक के जन्मदिन पर 200 से अधिक ग्रामीण चिकित्सकों सहित प्रखंड के प्रबुद्धजन और पदाधिकारियों को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में बीडीओ सुनील कुमार मिश्रा ने कहा कि डॉ पाठक ने कई जांच और इलाज नि:शुल्क कर आमजन को लाभ पहुंचाया है. सीओ मणिभूषण कुमार ने इसे चिकित्सा क्षेत्र में कुचायकोट का अनूठा उदाहरण बताया. थानाध्यक्ष दर्पण सुमन, पत्रकार मनोज राय, पशुपति तिवारी, लोजपा जिलाध्यक्ष सुधांशु मिश्रा और प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने डॉ पाठक के सेवा भाव की सराहना की. मौके पर अमरेंद्र दुबे, नीलेश मिश्रा, रिजवान अंसारी, आशुतोष तिवारी, विपुल सिंह, रामानुज प्रसाद, नीलेश मिश्रा, राकेश तिवारी सहित कई लोग मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

