गोपालगंज. पुलिस ने जिले के विभिन्न थानों में छापेमारी कर 24 घंटे के भीतर बड़ी कार्रवाई की है. इस दौरान शराब सेवन, शराब बरामदगी और अन्य मामलों में 20 से अधिक आरोपितों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया. नगर थाना पुलिस ने चोरी के इरादे सेंध लगाने के मामले में शेषनाथ साह को गिरफ्तार किया, वहीं शराब सेवन के आरोप में हरेश कुमार और बैजनाथ यादव को जेल भेजा गया. बरौली थाना ने भी एक महिला को शराबबंदी उल्लंघन मामले में पकड़ा. गोपालपुर थाना ने शराब सेवन के आरोप में राजा तिवारी को हिरासत में लिया. हथुआ थाना ने विशाल कुमार को मद्यनिषेध अधिनियम के तहत पकड़ा गया. भोरे थाना क्षेत्र से दो मामलों में भोला यादव और यशवंत राम को गिरफ्तार किया गया. उचकागांव थाना ने साहिद आसारी और सईयद अली समेत तीन आरोपितों को पकड़ा. इसी तरह अन्य प्रखंडों में भी गिरफ्तारी की गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

