24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

फुलवरिया में विधायक ने छठ घाट व सड़कों का किया उद्घाटन

फुलवरिया. प्रखंड के विकास को रफ्तार देने और ग्रामीणों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए हथुआ विधायक राजेश सिंह कुशवाहा ने लगभग 17 लाख रुपये की लागत से तैयार छठ घाट और दो सड़कों का विधिवत उद्घाटन किया.

फुलवरिया. प्रखंड के विकास को रफ्तार देने और ग्रामीणों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए हथुआ विधायक राजेश सिंह कुशवाहा ने लगभग 17 लाख रुपये की लागत से तैयार छठ घाट और दो सड़कों का विधिवत उद्घाटन किया. कार्यक्रम में ग्रामीणों की भारी भीड़ उमड़ी और उन्होंने जनप्रतिनिधि के कार्यों की सराहना की. विधायक ने सबसे पहले मछागांव लचीराम पंचायत के मदरही बड़हरिया पोखर पर बनाये गये छठ घाट का उद्घाटन किया. छठव्रतियों के लिए बनाये गये इस घाट पर 5.5 लाख रुपये खर्च किये गये हैं. वर्षों से स्थायी घाट की मांग कर रहे ग्रामीणों ने इसे साकार होते देख विधायक का आभार जताया. इसके बाद कुसौंधी पंचायत के बड़का गांव को मुख्य सड़क से जोड़ने वाले संपर्क पथ का उद्घाटन किया गया, जिसकी लागत 5 लाख 48 हजार रुपये रही. यह पथ अब ग्रामीणों को आसानी से मुख्य सड़क तक पहुंचाने में सहायक होगा. फतेहपुर पंचायत में भी करीब 5.5 लाख रुपये की लागत से ग्रामीण सड़क का निर्माण कराया गया, जिसका उद्घाटन भी विधायक ने ही किया. इस सड़क से स्थानीय लोगों को बाजार और अन्य सुविधाओं तक पहुंचने में राहत मिलेगी. उद्घाटन के दौरान प्रमुख रूप से निशा कुमारी, राजकिशोर यादव, संतोष यादव, शिवानी अहमद, अर्जुन कुमार समेत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे. विधायक ने कहा कि क्षेत्र में विकास कार्यों को तेज गति से आगे बढ़ाया जायेगा और जनता से किये गये हर वादे को पूरा किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel