फुलवरिया. हथुआ विधायक राजेश सिंह कुशवाहा ने बुधवार को फुलवरिया प्रखंड में विकास की कई योजनाओं का उद्घाटन किया. इसमें तीन नवनिर्मित पीसीसी सड़कों और एक अस्थायी पशु अस्पताल का उद्घाटन शामिल है. इस अवसर पर उनके साथ जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ अशोक कुमार, प्रखंड पशु चिकित्सा पदाधिकारी डॉ ललन कुमार, जिला परिषद सदस्य राजकुमार सिंह, प्रतिनिधि भरत यादव सहित कई जनप्रतिनिधि और अधिकारी उपस्थित रहे. अस्थायी पशु अस्पताल का शुभारंभ मजिरवा कला पंचायत के फक्कड़पुर गांव में मीरगंज-भोरे मुख्य मार्ग के किनारे स्थित सामुदायिक केंद्र परिसर में फीता काटकर किया गया. यह अस्पताल पशुपालकों के लिए बड़ी राहत का कार्य करेगा, जहां पशुओं के इलाज की सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी. जिला पशुपालन पदाधिकारी ने बताया कि अस्पताल में जल्द ही प्रथम वर्गीय पशु चिकित्सा पदाधिकारी समेत अन्य कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की जायेगी. अस्थायी अस्पताल की यह व्यवस्था तब तक के लिए है, जब तक कि मजिरवा कला पंचायत के दुबे बतरहा में स्थायी भवन का निर्माण पूरा नहीं हो जाता, जिसकी स्वीकृति विभाग से प्राप्त हो चुकी है. इसके बाद चुरामन चक पंचायत के सेलार खुर्द गांव में 4.99 लाख रुपये की लागत से बनी पीसीसी सड़क का उद्घाटन किया गया. वहीं पैकोली बदो पंचायत के पैकौली नारायण गांव में 6.96 लाख रुपये और टंडवा खेमराज गांव में 12.97 लाख रुपये की लागत से बनी पीसीसी सड़कों का उद्घाटन भी किया गया. कार्यक्रम के दौरान संवेदक हैदर अली, पहवारी प्रसाद, वसीर मियां, कृष्ण मोहन सिंह यादव, दुर्गेश कुमार सिंह, अर्जुन प्रसाद मुखिया, गुलाम रसूल कप्तान सहित कई स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है