गोपालगंज. नगर थाना क्षेत्र के हजियापुर वार्ड संख्या 28 में 30 सितंबर की रात एक लापता युवक का शव गांव के पास चंवर में पड़ा मिला. मृतक हजियापुर वार्ड संख्या 28 निवासी देवनाथ यादव के पुत्र दुर्गेश कुमार के रूप में की गयी है. बताया जा रहा है कि दुर्गेश 30 सितंबर से लापता था. परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की शिकायत नगर थाने में दर्ज करायी थी, लेकिन करीब 15 दिन बाद उसका शव मिलने से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया. परिजनों का आरोप है कि दुर्गेश की गला रेतकर हत्या की गयी है. शव मिलने की सूचना पर नगर थाना पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और घटनास्थल को घेरकर जांच शुरू की. पुलिस ने घटनास्थल से कई अहम साक्ष्य बरामद किये हैं. शव को एफएसएल फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी टीम द्वारा जांच के लिए मुजफ्फरपुर भेजा गया है, ताकि हत्या की वजह और अपराधियों की पहचान स्पष्ट हो सके. नगर थाना अध्यक्ष प्रवीण प्रभाकर ने बताया कि मामले की गहन जांच की जा रही है. साथ ही आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए देर रात पूरे इलाके में छापेमारी अभियान चलाया गया जा रहा है, जल्द ही मामले का खुलासा कर अपराधियों को गिरफ्तार किया जायेगा. इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल है. वहीं परिजन के बीच मातम है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

