विजयीपुर. स्थानीय थाना क्षेत्र के मुसेहरी बाजार से तीन माह पहले अपहृत की गयी नाबालिग लड़की को पुलिस ने बरामद कर रविवार को धारा 164 के तहत बयान के लिए कोर्ट भेज दिया. अपहृता स्वयं शनिवार को विजयीपुर थाना पहुंची, जिसके बाद पुलिस ने आवश्यक प्रक्रिया शुरू की. बताया गया कि अपहृता की मां ने अपनी 15 वर्षीया बेटी के अपहरण का आरोप यूपी के देवरिया जिला स्थित सलेमपुर थाना क्षेत्र के नवलपुर चौराहा निवासी मुकेश कुमार, सूरज बांसफोर, रवि बांसफोर और गुदला देवी पर लगाया था. प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस लगातार छापेमारी कर रही थी. पुलिस की बढ़ती दबिश को देखते हुए अपहृता स्वयं थाने आ गयी. थाना पहुंचने के बाद पुलिस ने मेडिकल प्रक्रिया और औपचारिक पूछताछ पूरी की तथा बयान दर्ज कराने के लिए उसे कोर्ट ले जाया गया. मामले में आगे की कार्रवाई जारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

